Visit these countries instead of Azerbaijan in low budget

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की गई. दुनिया के कई देश इस कदम पर भारत के साथ हैं. वहीं तीन देश ने पाकिस्तान का समर्थन किया है, जिसमें अजरबैजान भी शामिल है. कॉकसस पर्वतों की गोद में बसा ये देश काफी खूबसूरत है. भारत से भी कई लोग यहां पर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं.

अजरबैजान में बाकू बुलेवार्ड, आतेशगाह मंदिर, निजामी स्ट्रीट और ओल्ड टाउन जैसी घूमने की कई जगह हैं. यूरोप और एशिया के बीच बसा ये देश भारतीय ट्रैवल्स के लिए एक बजट और वीजा फ्रेंडली डेस्टिनेशन है. बहुत से लोग यहां घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. लेकिन अजरबैजान घूमने वाले बजट में आप इन देशों में घूमने जा सकते हैं.

अजरबैजान घूमने में कितना है खर्च?

अजरबैजान में एक हफ्ते की ट्रिप का खर्च लगभग 80 हजार से 1 लाख रुपये के बीच आता है. इतने बजट में एक व्यक्ति इस देश को अच्छे से एक्सप्लोर कर सकता है. भारत से बाकू की डायरेक्ट फ्लाइट की टिकट लगभग 30 से 40 हजार रुपये के बीच हो सकती है. यहां जाने के लिए ई वीजा जरूरी होता है. इसके लिए 1200 से 1500 रुपये लग सकते हैं.

इसके अलावा नॉर्मल होटल में यहां का खर्चा 1500 से 2000 रुपये तक आ सकता है. होटल की फैसिलिटी के मुताबिक खर्चा अलग-अलग भी हो सकता है. लोकल रेस्तरां और स्ट्रीट फूड आपको 300 से 500 रुपये के अंदर मिल जाएगा. वहीं टैक्सी या मेट्रो का खर्चा 500 से 1500 रुपये तक जा सकता है. लेकिन आप 80 हजार से लेकर 1 लाख में इन देशों में घूमने के लिए जा सकते हैं.

थाईलैंड

आप थाईलैंड घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. यह एक व्यक्ति का 5 से 6 दिन का खर्चा 60 से 90 हजार के बीच आएगा. भारत से थाईलैंड जाने की फ्लाइट की टिकट लगभग 6 से 7 के बीज आती है. यहां की राजधानी बैंकॉक में आप ग्रैंड पैलेस, वाट फ्रा केव, वाट अरुण और चाओ फ्राया रिवर बोट राइड को एक्सप्लोर सकते हैं. फुकेट बी घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय जगहों में से एक है. यहां पर आप पटोंग बीच, फैंटेसी शो और जेम्स बॉन्ड आइलैंड जैसे जगहों पर जाकर एंजॉय कर सकते हैं. यहां पटाया में वॉकिंग स्ट्रीट, कोरल आइलैंड, नोंग नूच गार्डनऔर अंडरवाटर वर्ल्ड घूमने के लिए जा सकते हैं.

बाली

आप बाली घूमने के लिए जा सकते हैं. 6 से 7 दिन प्रति व्यक्ति 80 से 90 हजार रुपये पड़ सकता है. ये सर्फिंग और नाइटलाइफ के लिए मशहूर, शांत और स्टाइलिश, सीफ़ूड डिनर के लिए बेस्ट के लिए काफी प्रसिद्ध है. यहां आप माउंट बत्तूर, उबुद, नुसा आइलैंड, सिडमिन घाटी, कुटा बीच, पुरा उलुन दानु ब्रतन, सेकुम्पुल झरना :, पाकुड़ई गांव, बाली सफारी और मरीन पार्क प्रसिद्ध जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं.

भूटान

भूटान में 5 से 6 दिन की ट्रिप में एक व्यक्ति का खर्च लगभग 80 से 90 हजार रुपये आ सकता है. यहां पर पारोवैली , युमथांग घाटी, हा घाटी, पुनाखाद्ज़ोंग, वांगडू फोडरंग, थिंपू, रॉयल बॉटनिकल गार्डन, फोबजीखा घाटी और मोतीथांग ताकिन संरक्षित क्षेत्र जैसी जगहों को एक्सप्लोर सकते हैं.

वियतनाम

वियतनाम घूमने के लिए काफी प्रसिद्ध जगहें हैं. 6 से 7 दिन के लिए प्रति व्यक्ति का बजट 60 से 80 हजार रुपये तक जा सकता है. यहां पर हनोई में होन की एम झील और हो ची मिन्ह म्यूजियम घूमने के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा हालोंग बे में क्रूज ट्रिप, कयाकिंग, गुफाएं और समुद्री दृश्य का आनंद ले सकते हैं.

Leave a Comment